AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में ऐसा कुछ भी हुआ जिसकी चर्चा है।दरअसल मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की अहम पारी खेलने के बाद रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए और फिर उनके स्थान पर कन्कशन सब्सीट्यूट नियम के तहत चहल मैदान पर उतरे ।
AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय
क्या होता है कनकशन सब्सीटयूट का नियम
अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे प्लेयर को सब्सीट्यूट के रूप में मौका दिया जा सकता है। कनकशन नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के चोटिल होने पर बल्लेबाज, ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर और गेंदबाज के चोटिल होने पर गेंदबाज को ही शामिल किया जा सकता है।
अगले साल इस देश में होगा Asia Cup का आयोजन, हुआ बड़ा ऐलान