×

IND-AUS: पहला T20 मैच में इतने रन बनाते ही कप्तान कोहली रच देंगें इतिहास

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है । बता दें की पहला मैच 24फरवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। एक बार फिर भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी दरअसल पिछले दिनों कोहली ने आराम लिया था।
 पहले ही टी 20 मैच में विराट कोहली एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं । बता दें की कोहली ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 65 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2167 रन बनाए हैं । और अब कोहली ने 160 रन बनाकर टॉप पर काबिज हो सकते हैं। विराट कोहली यहां 97 रन बनाकर मलिक और 106 रन बनाकर मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।   कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब 14 मैचों में 488 रन बनाए हैं जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है । कोहली 12 रन बनाकर 50 रन पूरा कर सकते हैं वहीं 500 पूरा करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस सूची में दूसरे पायदान पर फिंच 397 रन एवं तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा 313 रन के साथ  मौजूद हैं।    विराट कोहली पर टी 20 सीरीज में सबकी नजरें रहने वाली हैं क्योंक काफी लंबे वक्त से उन्होंने कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है ।  पिछले दिनों  न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज का भी वह हिस्सा नहीं  थे। अंतिम  बार विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में  टीम का प्रतिनिधित्व किया था । आगामी विश्वकप को  ध्यान में रखते हुए  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यह मैच कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे ।