×

IND-AUS 2nd टेस्ट: पहली पारी में भारत का स्कोर हो सकता है 400 रनों के पार, देखें पूरा गणित

 

जयपुर। भारत के खिलाफ पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शानदार रही है। कंगारू टीम ने पहली पारी को 326 रनों पर खत्म किया है । अब मानकर चला जा रहा है भारत को इस स्कोर तक पहुंचने के लिए शानदार बल्लेबाजी करने होगी । दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की पहली पारी 3 विकेट, 177 रन रही है। वहीं विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं ।

अब देखना होगी कि क्या भारत अपनी पहली पारी में 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर सकती है या नहीं । पहले टेस्ट मैच पर गौर किया जाए तो शुरुआत में भारतीय टीम वहां भी लड़खड़ाई थी और फिर वापसी करते हुए 250 रनों का आंकड़ा छुआ और अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए ।

उसी के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पर्थ की पिच पर भी भारत 400 के स्कोर पर को पार कर सकता है । हालांकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर से भारतीय ओपनिंग जोडी़ फ्लॉप भी नजर आई।केएल राहुल और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट आया।

जबकि मध्यक्रम में टीम के पास कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणए का अनुभव है। जो भारतीय टीम को संभाले जाने का पूरा दम रखते हैं । इसके अलावा भारत का निचला क्रम भी मजबूत नजर आता है। उसके पास ऋषभ पंत हनुमा विहारी जैसे हिटर बल्लेबाज हैं ।बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज़ों के बार फिर ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा और तब भी कुछ कमाल करके दिखाना होगी।