एशिया कप हारकर भी किस तरह जीता बांग्लादेश,जानिए क्या है पूरा मामला
जयपुर. एशिया कप 2018 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। भारत और बांग्लादेश के बीच 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर तीन विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से इस मैच में जीत के हीरों केदार जाघव रहे है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 223 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 121 रन की शानदार पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने मैच की आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की। भारत ने इस मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज की।
दरअसल भले ही इस मैच को बांग्लादेश हार गया हो। लेकिन मीडिया में बांग्लादेश टीम की तारीफ कर रहे है। बांग्लादेश के एक अखबार डेली स्टार ने इस मैच हारने पर शीर्षक था ‘टाईगर्स बहुत कम अंतर से चूक गए। वहीं एक अंग्रेजी अखबार ने लिखा कि टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। लेकिन बांग्लादेश को अपनी गेंदबाजी पर फख्र होना चाहिए।
वहीं एक अन्य अखबार डेली न्यू एज ने शीर्षक दिया ‘निडर बांग्लादेश थोड़ा पीछे रह गया।’ इसके साथ ही इस अखबार ने लिटन दास को देा का भविष्य बातया है। इस अखबार ने लिखा कि 117 गेंद में 121 रन की पारी में अपना कौशल दिखाया।