×

टी 20 क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर हिटमैन रोहित ने किया बड़ा कारनामा

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टी 20 मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बडी़ उपलब्धि अपने नाम कर ली है । बता दें की रोहित शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं । रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने का काम किया है वह अब 2272 रन बनाकर टॉप पर पहुंच गए हैं।

 वहीं इस सूची में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक के 2263 रन हैं । रोहित ने अपने 92 वें टी 20 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। मार्टिन गुप्टिल जो चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ने 76 मैचों में 33,.91 के औसत और 132 .71 के स्ट्राइक रेट से 2 दो शतकों और 14 अर्धशतकों में 2272 रन बनाए हैं ।   गौरतलब है कि हिटमैन रोहित के मैच शुरु होने से पहले 35 रनों की जरूरत थी। शोएब मलिक की बात करें  तो उन्होंने 111 मैचों में 30.58 के औसत से 2263 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बता दें की भारत की ओर से टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं।उन्होंने 65 मुकाबलों में 2167 रन बनाए हैं।  यही नहीं इस मैच में ही रोहित शर्मा ने अपने टी 20 के 100 छक्के भी पूरे किए हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए यह  मुकाबला करो या मरो का है अगर वह यहां मुकाबला हार जाती तो सीरीज गंवा बैठी । बता दें की इससे पहले भारत को वेलिंग्टन में  खेले गए पहले मुकाबले  80 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।