×

हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुईं बाहर, बड़ी वजह आई सामने

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) ख़बरों की माने तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर चोट के चलते इंग्लैंड खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं । दरअसल हरमनप्रीत कौर को टखने में चोट लगी । यह नहीं हरमनप्रीत की जगह टीम में अब ऑलराउंडर हरलीन देओल को शामिल किया गया।

 हरलीन ने सोमवार को ही बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम के लिए इंग्लैंड खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज कप्तान हैं और सीरीज के तीनों मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड टीमों के बीच पहला वनडे शुक्रवार को यहां खेला जाएगा।हरमनप्रीत बैंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगी जहां उनकी चोट जांच की जाएगी ।  ख़बर है कि हरमनप्रीत को पटियाला में ट्रेनिंग सीजन के दौरान चोट लगी। उनकी यह चोट ग्रेड दो की है।भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मुंबई में तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 फरवरी से खेलेंगेजिसके बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज गुवाहाटी में चार मार्च से शुरू होगी। (http://www.samacharnama.com)   वहीं अगले वनडे मैच 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे। आपको बता देंकी हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की अहम खिलाडी़ हैं और 2009 में करियर शुरू करने वाली यह खिलाड़ी अब तक 78 मैच खेल चुकी है और वहीं इस दौरान 3 शतक और 10 अर्धशतकों की सहयोग से वह 2025 रन बना चुकी हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 171 रन का रहा है। वहीं बीबीएल के करीब 14 मुकाबलों में भी वह अपना जलवा बिखेर चुकी हैं । भारत और इंग्लैंड दोनों मजबूत टीमों हैं इसलिए रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं।