×

लो जिस बात का डर था वही हुआ, हार्दिक पांड्या का करियर खतरे में, हो सकती है टीम से छुट्टी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। टीम इंडिया के पास इस समय एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं। और वह विश्व की सबसे खतरनाक टीमों में से एक रही है। मौजूदा समय में भी देखा जाए तो टीम इंडिया के पास बेहतरीन गेंदबाज,बल्लेबाज और ऑलराउंडर मौजूद हैं।   जो भारतीय क्रिकेट टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। बता दें की वैसे भी भारतीय टीम में निरंतर जगह बनाए हुए रखना इतना आसान नहीं है। हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके ही कोई खिलाड़ी टीम में टिक सकता है। अब ख़बर ये है कि हार्दिक पांड्या के लिए टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।   हार्दिक पांडया पिछले काफी मैचों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। पांड्या का पिछले सात टेस्ट  मैचों (इंग्लैंड दौरे से पहले ) में निराशजनक प्रदर्शन रहा है । साथ ही उन्होंने 36.80 की औसत से 368 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह पिछले सात मैचों में केवल सात विकेट लेने में सफल रहे हैं।   दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी इनका बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वहां पर इन्होंने एक 1, 15, 6, 0, 4 का स्कोर किया था। पिछले दिनों इंग्लैंड  दौरे  भी पांड्या के लिए इतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं इसके बाद उन्हें एशिया  कप  की टीम में शामिल तो किया गया।   पर वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए । ऐसे तमाम परिस्थिति कहीं ना  कहीं यह बात इंगित कर रही है कि  हार्दिक पांड्या  कहीं टीम से हमेशा के लिए बाहर ना हो जाए। वैसे  भारतीय टीम में  वापसी करना बहुत मुश्किल होता है ।

क्या हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में अब वापसी हो पाएगी या नहीं, कमेंट बॉक्स में राय देकर बताएँ