×

2019 विश्व कप से पहले आग उगल रहा है गुप्टिल का बल्ला, प्रदर्शन देख चौंक जाएंगे आप

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। विश्वकप आने वाला है और इसलिए हर खिलाड़ी फॉर्म उससे पहले बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है । इन दिनों न्यूजीलैंड टीम के सालामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल भी तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि विश्वकप में गुप्टिल अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीम के होश उड़ा सकते हैं।   बीते दिनों बांग्लादेश खिलाफ वनडे मैच में भी गुप्टिल ने 118 की तूफानी पारी खेली और 14 चौके और 4 छक्के लगाए हैं । इससे पहले भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई । वैसे मार्टिन गुप्टिल बीते साल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे ।अब उनके इस साल के शुरुआत प्रदर्शन की बात की जाए तो हर कोई हैरान हो सकता है।  बता दें की मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाएहैं और 435 रन बनाए हैं। वहीं गुप्टिल का बल्लेबाज़ी औसत 54.37 का है जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.87 है। उन्होंने अपनी पारियां में अब तक 40 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस साल का पहला मैच 3 जनवरी को श्रीलंका खिलाफ खेला था। इस मैच में 139 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के मदद से 138 रन बनाए ते। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ फिलहालाजारी सीरीज के पहले मुकाबले में भी गुप्टिल ने शतक ठोका । मार्टिन गुप्टिल की यह फॉर्म कीवी टीम के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं क्योंकि  उसे  खिताबी दावेदार  भी माना जा रहा है  अगर टीम का ओपनर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करता है तो कीवी टीम अपना पहला खिताब इस बार जीत सकती है ।  गुप्टिल विश्व के धुरंधर खिलाड़ियों में से एक हैं।