×

WI vs ENG: क्रिस गेल ने बल्ले से मचाया तहलका, दनादन जड़ दिए 12 छक्के, वीडियो जरूर देखें

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) क्रिस गेल ने 6 महीने बाद वनडे क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करके तहलका मचा दिया । बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में क्रिस गेल ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली। बता दें की वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में कल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे खेला गया । यह मुकाबला वेस्टइंडीज भले ही 6 विकेट से हार गई पर गेल की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया ।

 क्रिस गेल ने यहां 129 गेंदों में 135 रन जड़ते हुए तूफान ला दिया। गेल की बल्ले से 12 छक्के निकले । यही नहीं क्रिस गेल की यह ख़तरनाक पारी सोशल मीडिया वायरल हो रही है। मैच में यूनिवर्स बॉस गेल ने शतक जड़कर उन्होंने अपने अंदाज में जश्न भी मनाया । शतक जड़ते ही उन्होंने बल्ले को ऊपर उठा दिया।   गौरतलब है कि गेल ने बीते दिनों ही घोषणा की है कि वह विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।गौरतलब है कि क्रिस गेल ने साल 2015 में विश्वकप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी । और यह वनडे में किसी भी वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ का सर्वाच्च स्कोर रहा है।  गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पिछला वनडे मैच जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। क्रिस गेल ने 1999 में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 103 टेस्ट और 56 टी 20 अतंर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं। गौरतलब है कि क्रिस गेल छक्कों के बादशाह हैं टी 20 लीग में वह अक्सर छक्कों लगाते हुए नजर आते हैं । आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब  का हिस्सा हैं।