×

चौथा टेस्ट: मयंक अग्रवाल के बाद अब यह सलामी बल्लेबाज कर सकता है डेब्यू, देखें संभावित 11

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में कंगारू धरती पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से आगे है। पिछले यानि मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया था ।   दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है । यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह5 बजे से शुरू होगा । सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव भी नजर आ सकता है। गौरतलब है कि पिछले टेस्ट मैच में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने डेब्यू किया था ।   बीते दिनों ही भारत के सालामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पिता बन जाने के बाद अपनी पत्नी के पास भारत लौट आएंगे। इसलिए माना जा रहा है कि रोहित की जगह भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। बता दें की शुभमन गिल इस समय रणजी ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे हैं और हो सकता है बीसीसीआई उन्हें मौका दे।  गौरतलब है कि चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम रहने वाला है दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अभी तक कंगारू धरती पर कभी भी सीरीज नहीं जीती है । अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में  इतिहास रचते हुए पहली बार सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहेगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन – मयंक अग्रवाल,शुभमन गिल , चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।