जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन को टी प्रारूप का बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है। कैफ का मानना है कि अश्विन टीम इंडिया के लिए टी 20 प्रारूप में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ।
AUS vs IND ODI Series: कंगारुओं के लिए मुसीबत बनेंगे Jaspreet Bumrah, जानिए आखिर क्या है वजह
यही नहीं मोहम्मद कैफ ने आर अश्विन के आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को रेखांकित किया है। बता दें कि अश्विन आईपीएल के 13 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। टूर्नामेंट के दौरान मोहम्मद कैफ ने दिल्ली के सहायक कोच के रूप में अश्विन के प्रदर्शन को बरीकी से देखा है और इसलिए वह उनसे प्रभावित हैं। मोहम्मद कैफ ने बताया है कि आर अश्विन ने आइपीएल 2020 में विराट कोहली, क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और डेविड वार्नर जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था।
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया, कौन सा खिलाड़ी T20 WC में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर होगा
यही नहीं उन्होंने विराट, रोहित, पोलार्ड, गेल, वार्नर, डिकॉक, करुण नायर, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, देवदत्त पडीक्कल, निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों को पावरप्ले में आउट किया था। साथ ही मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा है कि आर अश्विन टी 20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
AUS vs IND: ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया कौन सा कंगारू खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए समस्या खड़ी करेगा
गौर करने वाली बात है कि आर अश्विन नियमित रूप से भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वह लंबे वक्त से टी 20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। आर अश्विन ने आखिरी बार वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था । वहीं आखिरी बार टी 20 मैच 9 जुलाई 2017 को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां आर अश्विन सिर्फ टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं।