×

IPL 2020 में फ्लॉप होने के बाद भी इस मामले में धोनी की CSK ने मारी बाजी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सीजन अच्छा नहीं रहा है। सीएसके प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई।

AUS के खिलाफ एक साथ मैदान में नहीं उतरेंगे Mohammed Shami और Jasprit Bumrah, जानिए वजह

तीन बार की खिताब विजेता सीएसके ने अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया । चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही आईपीएल के 13 वें सीजन में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाई हो लेकिन वह एक खास मामले में छाई रही। टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ट्विटर पर छाई रही और उसने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । सीएसके बाद ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा छाई रहने वाली टीम आरसीबी है जो दूसरे स्थान पर रही है।

AUS vs IND: लंबे वक्त के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेंगे Cheteshwar Pujara, इस बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी नजरें

वहीं इसके बाद मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर,राजस्थान रॉयल्स , किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का नाम है।बता दें कि आईपीएल के 13 वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया था इस मुकाबले को लेकर सीजन के सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए।इसके बाद चार अक्टूबर को मुंबई और हैदराबाद और मुंबई तथा

AUS VS IND, Test series : विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को बनाया जाना चाहिए कप्तान, जानिए किसने की ये मांग

दिल्ली कैपिटल्स के बीच 18 अक्टूबर हुए मैच को लेकर भी सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए। बता दें कि इन दोनों मैचों में सुपर ओवर हुए थे। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस सीजन ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको लेकर सबसे ज्यादा ट्विट किए गए। वहीं सचिन तेंदुलकर ने जिस ट्वीट में निकोलस पूरन की फील्डिंग की तारीफ की थी वह सीजन का गोल्डन ट्वीट रहा। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन से जुड़ी कई बातें यादगार रही हैं।