×

ENG vs IRE: 14 महीने बाद वापसी करने वाले डेविड विली ने बनाया खास रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है । बीते दिन खेले गए मैच में इंग्लैंड के जीत के हीरो डेविड विली रहे जिन्होंने घातक गेंदबाजी की। बता दें कि डेविड विली 14 महीने बाद टीम में लौटे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ।

ENG vs IRE: पहले वनडे में डेविड विली और सैम बिलिंग्स का जलवा, इंग्लैंड को मिली जीत
आयरलैंड के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए डेविड विली ने 5 विकेट चटकाए । मुकाबले में 8.4 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 30 रन देकर उन्होंने यह विकेट लिए । डेविड वॉर्नर ने मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया  ।

स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

डेविड विली अब इग्लैंड के पुरुष वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तीसरे क्रिकेटर बन गए। वहीं वह ऐसा करने वाले बाएं हाथ के पहले तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा जिन अन्य इंग्लिश लेफ्ट हैंड गेंदबाज ने ये कमाल किया , वो दोनों ही स्पिनर हैं। बता दें कि 30 रन देकर 5 विकेट लेना डेविड विली के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है उन्होंने अपने 47वें वनडे मैच में इस सफलता को हासिल किया।

IPL के कारण ही विश्व कप जीत पाया इंग्लैंड, कप्तान इयोन मॉर्गन ने किया खुलासा

विली का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में चार विकेट लेने का था। वह मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच भी चुने गए हैं । बता दें इंग्लैंड ने सीरीज में पहली जीत के साथ ही बढ़त हासिल की है और अब दूसरा मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा ।गौर करने वाली बात है कि कोरोना वायरस के चलते लगे लंबे ब्रेक के बाद इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहली अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज खेली जा रही है।