×

Rohit Sharma को लेकर विवाद, मुद्दा सुलझाने के लिए BCCI ने किया ये काम

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर विवाद है और यह मुद्दा तब और गर्माया जब विराट कोहली ने अजीब बयान दे दिया । दरअसल हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह बयान दिया था कि उनका रोहित शर्मा के साथ फिटनेस को लेकर कोई संवाद नहीं हुआ और ना ही इसको लेकर कोई स्पष्टता है।

Aus vs Ind ,3rd ODI Live Streaming Online: जानिए ऑनलाइन कब और कैसे देख सकते हैं भारत- ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे को

भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा को लेकर चल रहे इस मुद्दे को बीसीसीआई ने सुलझाने की कवायद अब की है। ख़बरों की माने तो रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर जो गलतफहमी है और उसको दूर करने के लिए बोर्ड वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल किया है।

AUS VS IND: जानिए आखिर किसने कहा- BCCI से डरता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

बीसीसीआई द्वारा कराई गई इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के वो सदस्य शामिल रहे जो रोहित शर्मा की फिटनेस की देखरेख कर रहे हैं । इसके अलावा मीटिंग में चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी भी मौजूद थे। बता दें कि रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की इंजरी हो गई थी और इसी को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना ।

AUS VS IND: विराट सेना को सताया क्लीन स्वीप का डर, आखिरी वनडे में करना होगा ये काम

हालांकि बाद में जब रोहित आईपीएल के आखिरी मैचों में खेलते हुए नजर आए तो बीसीसीआई की किरकरी हुई और इसके बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया। फिलहाल रोहित शर्मा चोट से उबरने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। अगर वह फिट हो जाते हैं तो टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे ख़बरों की माने तो रोहित शर्मा को फिट होने में समय लगा है और इसलिए टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच ही खेल पाएंगे।