×

कंगारू धरती पर मैन ऑफ द सीरीज जीतकर, धोनी ने आलोचकों को दिया करार जवाब

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर बोला जहां उन्होंने तीनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेलीं।भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।  अब माना जा रहा है कि धोनी ने इस शानदार प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जीत के हीरो रहे। तीनों वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को संकट से निकाला।   हालांकि पहले मैच में उनकी पारी बेकार गई लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि नाबाद रहे। धोनी ने तीन वनडे में 51,55*,87 रन की पारी खेली। इस वनडे सीरीज में धोनी के बल्ले से 193 रन निकले ।   उन्होंने 193 की औसत से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 73.10 का रहा। रन बनाने के मामले में धोनी इस सीरज में दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन शॉन मार्श ने बनाए उनके बल्ले से 224 रन निकले हैं ।अब माना जा रहा है कि धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करार जवाब देने का काम किया। दरअसल इस वनडे सीरीज से पहले धोनी अच्छी फॉर्म में नहीं थे। इसलिए तमाम आलोचक उनकी लगातार आलोचना कर रहे थे। लेकिन अब धोनी ने सही मायनों में अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का काम किया है । धोनी के दम पर ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम किया है ।