×

धोनी बने वनडे के बेस्ट चेजर, पांच साल बाद धोनी ने लगाए लगातार 3 अर्धशतक

 

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई दिशा देने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के लिए नया साल बेहतरीन रहा है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक ठोक अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है। आखिरी मैच में धोनी के नाबाद 87 और केदार जाधव के नाबाद 61 रन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीता है। इस शानदार जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके बाद धोनी ने कहा कि वे टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर खेलने को इतैयार हैं। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर वनडे में सबसे ज्यादा औसत से सक्सेसफुल रन चेज करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। वहीं कप्तान कोहली ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि टीम के प्रति धोनी से ज्यादा समर्पित कोई नहीं हो सकता है।

आपको बता दें कि धोनी ने अब तक 335 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होनें 122 बार टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई है। जीते गए मैचों के 73 पारियों में धोनी ने 103.07 की औसत से शानदार 2783 रन बनाए है। वही विराट कोहली ने 78 पारियों में 97.98 की औसत से 4899 रन बनाए है। इसके अलावा धोनी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पुरा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है।