×

भारत के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली इसके बावजूद भी शोएब मलिक का ऐसे उड़ाया गया मजाक

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। रविवार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में अगर किसी बल्लेबाज ने पाकिस्तान की लाज बचाई है तो उस खिलाड़ी का नाम शोएब मलिक है । जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाक के स्कोर 200 के पार पहुंचने का काम किया है ।

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि शोएब मलिक इसके बावजूद मजाक उड़ रहा है । बता दें की गतदिन के मुकाबले में शोएब ने भारत के खिलाफ अपना 43 वां अर्धशतक जड़ा ।लेकिन बुमराह ने 78 रनों पर शोएब को आउट कर दिया, यानि शतक बनाने से रोक दिया ।

इसके बाद सोशल मीडिया पर मजेदार जोक्सदेखने को मिल रहे हैं । इन जोक्स में  शोएब मलिक और उनकी पत्नी  सानिया मिर्जा की बातचीत को दर्शया गया है । जिसमें सानिया मिर्जा  शोएब के प्रदर्शन के खुश नहीं हैं । गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप केसुपर चार राउंड के तहत दुबई में यह मैच खेल गया था ।

जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था । लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात्र 237 रनों पर रोक दिया । पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 78 शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद ने 44 रन बनाए ।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और धवन के शतक के दम पर इस 39.3 ओवर में 238 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया । भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दूसरे  बार हराया है ।इससे पहले जब दोनों टीमें भिड़ीं थी तब  भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी ।

यह स्टोरी आपको कैसी लगी है कमेंट बॉक्स में राय देकर बताए हैं साथ ही हमें फॉलो भी करें ।