×

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स संन्यास से कर सकते हैं वापसी

 

जयपुर( स्पोर्टस डेस्क)। पूरी दुनिया में मिस्टर360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी ।हालांकि उनके द्वारा लिया गया अचानक यह फैसला चौंकाने वाला रहा था ।

  लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए खुशी वाली ख़बर ये आई है कि एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं ।और इसके लिए वह जनवरी में फैसला ले सकते है। डीविलियर्स ने बातचीत में कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और इसका अंतिम फैसला वह जनवरी 2019 में में लेंगे।   क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप की शुरुआत 2019 के मई में हो रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई है। टीम लगातार सेमीफाइनल तक पहुंची है, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाती। इसी वजह से एक टीम को चोकर्स का टैग भी मिला है।

गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं उन्होने 114 टेस्ट,228 वनडे और 78 टी मैच खेले हैं। यहां उनका शानदार प्रदर्शन रहा है । बता दें की टेस्ट और वनडे में उनका औसत 50 से अधिक का है।  यही नहीं वनडे में उन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अगर सचमुच डीविलियर्स संन्यास से वापसी करते हैं तो वह विश्वकप 2019 में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं । यही नहीं दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए खुशख़बरी होगी कि उसका दिग्गज खिलाड़ी टीम में वापस होगा।

आपकी नजर में क्या मिस्टर 360 यानि डीविलियर्स को संन्यास से वापसी करनी चाहिए ,कमेंट में दीजिए राय