जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 से हटने का फैसला लिया है। बता दें कि आईपीएल 2020 में डेल स्टेन आरसीबी का हिस्सा थे और पिछले कुछ सीजन से उसी के साथ जुड़े हुए हैं ।
New Year 2021 में इन 10 खिलाड़ियों को करना पड़ सकता है संन्यास का ऐलान
पर अब उन्होंने टूर्नामेंट के अगले सीजन से खुद को अलग कर लिया है। डेल स्टेन ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। डेल स्टेन ने ट्विटर पर लिखा कि , एक छोटा सा संदेश क्रिकेट फैंस को जानकारी देते दे रहा हूं कि मैं इस साल यानि आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस मामले के तहत फंस सकती है टीम इंडिया , BCCI ने दिए जांच के आदेश
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अन्य टीम के लिए खेलने पर विचार नहीं कर रहा हूं और मैं सिर्फ कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं । मुझे समझने के लिए आरसीबी का धन्यवाद और मैंने रिटायरमेंट नहीं ली है।डेल स्टेन ने साथ ही यह भी कहा कि मैं आईपीएल छोड़कर अन्य लीगों में खेलूंगा जो खासे अंतराल पर हैं और इससे मुझे कुछ और करने का मौका मिलेगा ।
AUS vs IND : तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना , अभ्यास का वीडियो आया सामने
इससे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं जितना की अपने फेवरिट खेल के लिए हूं। डेल स्टेन के द्वारा कहीं ना कहीं यह बात पूरी तरह से साफ कर दी गई है कि वह संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं। बता दें कि डेल स्टेन ने आईपीएल में अब तक 95 मैच खेले हैं जिनमें 6.91 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 97 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के 13 वें सीजन में डेल स्टेन का ज्यादा जलवा देखने को नहीं मिला । स्टेन ने आईपीएल 2020 में 3 मुकाबले खेले जिनमें उन्हें एक विकेट ही मिला।