×

CSK पर है सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का खतरा, कई और खिलाड़ी निकल सकते हैं संक्रमित

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर , वहीं हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली के अमित मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया । बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाकर आईपीएल को निलंबित  करने का फैसला लिया।

IPL 2021 Suspended: आईपीएल के निलंबित होने के बाद Suresh Raina ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

आईपीएल के निलंबित होने के बाद भी खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आ रही है।चेन्नई के सुपरकिंग्स के बल्लेबाज कोच माइकल हसी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ख़बरों की माने तो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में और भी कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं।

IPL 2021 के बायो बबल में कोरोना वायरस ने कैसी लगाई सेंध, लीग के चैयरमैन ने बताए संभावित कारण

रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना का टेस्ट होने से पहले तीन दिन तक माइकल हसी मैदान में खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सेशन में शामिल थे। ख़बरों में आई जानकारी की माने तो माइकल हसी , फाफ डुप्लेसिस और सुरेश रैना नेट्स अभ्यास के दौरान बात कर रहे थे कि टीम के और खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

ENG दौरे से पहले NZ क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई और जब उनका दुबारा टेस्ट किया गया तो उसमें भी वह पॉजिटिव ही निकले । अब माना जा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के बाकी खिलाड़ियों में भी कोरोना संक्रमण फैला हो सकता है।माइकल हसी से पहले सीएसके के तीन सदस्य वायरस की चपेट में थे। इनमें फ्रेंचाईजी की कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वानाथन गेंदबाजी कोच लक्ष्मपति बालाजी और बस क्लीनर का नाम शामिल है। वैसे बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही टूर्नामेंट को निलंबित करने का फैसला लिया। पर टूर्नामेंट का बीच में स्थगित होना खिलाड़ियों और बोर्ड के लिए बड़ा झटका भी रहा।