×

पुजारा का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ मचाया तहलका, विस्फोटक सहवाग की कर ली बराबरी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करके साबित कर दिया है कि वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट प्रारूप तक ही सीमित नहीं है । चेतेश्वर पुजारा ने अब टी 20 क्रिकेट प्रारूप में तूफानी पारी खेली है । उन्होंने गुरुवार को मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए महज 61 गेंदों में शतक जमा दिया है। उन्होंने शतक पूरा करने में गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया ।

 बता दें की चेतेश्वर पुजारा ने अपने स्वभाव के विपरित  आक्रामक बैटिंग की और रेलवे के खिलाफ शतक ठोक दिया। चेतेश्वर पुजारा ने पहले यहां 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया ।गौरतलब है कि पुजारा के बारे में कहा जा रहा था कि वो एक टेस्ट प्लेयर ही बनकर रह गए हैं जिसके कारण ही आईपीएल में उनको कोई भी टीम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी ।  पर रेलवे के खिलाफ यहां तूफानी पारी खेल पुजारा ने हर किसी को हैरान करने का काम किया है।यही नहीं चेतेश्वर पुजारा शतकीय पारी के साथ रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे हैं। पुजारा सौराष्ट्र के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम टी 20 में शतक दर्ज है। वहीं पुजारा ऐसे केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं ।   बता दें की उनके खाते में प्रथम श्रेणी 300, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन और टी 20 में शतक दर्ज हों। गौरतलब है कि पुजारा के अलावा ऐसा कारनामा सहवाग ,रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने भी किया है। मयंक अग्रवाल और पुजारा ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम घरेलू टूर्नामेंट प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन और टी 20 में शतक दर्ज है।