×

जीत के बाद भी कप्तान कोहली की हो रही है जमकर आलोचना,जानिए क्या है पूरा मामला

 

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने टेस्ट की तरह जीत का क्रम बरकरार रखते हुए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से मात दी है। पहले मैच में कई रिकॉर्ड् बने। विंडीज की तरफ से शिमरॉन हेटमेयेर ने तूफानी शतक लगाया था। हेटमेयेर ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी की बदौलत विंडीज टीम ने 322 रन बनाए।


इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। महज 10 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रन की पारी खेली तो वहीं कोहली ने 140 रन बनाए।


दरअसल इन दोनों खिलाडियों के बीच शानदार साझेदारी से टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की है। टीम इंडिया भले ही इस मैच को जीत गई हो लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स कप्तान कोहली की जमकर आलोचना कर रहे है।


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पहले मैच में कुलदीप यादव को न खिलाने की वजह से कोहली की जमकर आलोचना कर रहे है। विंडीज ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों में कोई भी विंडीज के बल्लेबाजों को नहीं रोक पाया।

पहले मैच में शिमरान हेटमेेयेर और किरण पावेल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को एक विशाल स्कोर तक ले गए। कोहली ने एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म को दिखाते हुए शानदार शतक लगाया। कोहली ने इस मैच में 140 रन की शानदार पारी खेली। तो वही रोहित शर्मा ने 152 रन की नाबाद पारी खेली।