×

विश्व क्रिकेट में फिर मचेगी खलबली, कप्तान कोहली इतिहास रचने से मात्र 221 रन दूर

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। इस समय कोहली दुनिया के ऐसे बल्लेबाजों जो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्डों की झड़ी लगाते हैं। मुझे तो यह तक लगाने लगा है कि कोहली का नाम रनमशीन हटाकर रिकॉर्ड मशीन कर देना चाहिए । वैसे आपको बता दें की कोहली जल्दी एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

क्योंकि जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं उसके हिसाब से रिकॉर्ड अपने नाम करना उनके लिए बहुत आसान है । बता दें की  उन्होंने 72 टेस्ट मैच के 123 पारियों में 58.27 की स्ट्राइक रेट से 6286 रन अपनी झोली में डाले  है और इस पारुप  में 24 शतक और 19  अर्धशतक  भी लगाए  हैं।

और  वहीॆं 211 वनडे क्रिकेट के 203 पारियों में 92.11 की स्ट्राइक रेट से 9779 रन बनाए है। बाते दें वनडे में 35 शतक के साथ 48 अर्धशतक के साथ मौजूद हैं है। क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में 58 पारियों में 136.22 की स्ट्राइक रेट से 2102 रन बना चुके है।

वैसे गौर किया जाए तो कोहली का बल्ला इस साल खूब चला है । इसी वजह से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ।विराट कोहली ने वनडे मैच की 203 पारियों में 9779 रन बना चुके है।

ऐसे में अगर वे आगामी वनडे सीरीज में 221 रन बना लेते है तो वो क्रिकेट के  भगवान  सचिन तेंदुलकर 259 पारी, पू्र्व कप्तान और बंगाल टाइगर सौरव गांगुली 263 पारी, रिकी पोंटिंग 266 पारी और पूर्व कप्तान महेंद सिंह धोनी 273 पारी को पीछे छोड़ वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते है। हालांकि तमाम फैंस को उम्मीद है कि कोहली जल्द से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंंगे ।

क्या कप्तान विराट कोहली  यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे कमेंट बॉक्स में राय देकर बताएं