×

आईसीसी वनडे रैंकिंग में कैप्टन कूल धोनी की लंबी छलांग,इस नंबर पर कायम पहुंचे!

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) बीते दिनों वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी वनडे रैकिंग  में फायदा मिला है। वह बल्लेबाज़ों की सोमवार को जारी रैंकिंग में 3 स्थान पर ऊपर आ गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 17 वें स्थान पर आ गए हैं।   महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन अर्धशतक लगाते हुए 51, 55 और 87 की पारी खेली थी। धोनी के इस प्रदर्शन ने ही भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में मदद की है। बता दें की भारतीय टीम को मध्यक्रम में धोनी ने कहीं ना कहीं मजबूती दी है ।   वहीं इस रैंकिंग में केदार जाधव को भी फायदा हुआ वह 8 स्थान पर ऊपर आए हैं वह अब रैंकिंग में 35 वें स्थान पर आ गए हैं । इसके अलावा टीम इंडिया में से विराट कोहली ने अपना पहला स्थान कायम रखा है। वहीं रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा रोहित की साथ बल्लेबाज शिखर धवन 744 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर हैं। यही नहीं आईसीसी वनडे गेंदबाज़ी में भी भारतीय  क्रिकेट टीम ने वर्चस्व रखा है। जसप्रीत बुमराह ने पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चौथे और पांचवें स्थान पर हैं । वहीं भारतीय टीम 122 स्थानों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। विश्व कप 2019 से पहले महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह एक बडी़ ख़बर मानी जा रही है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी का यह प्रदर्शन टीम को मजबूत करने का काम करता है।