×

Women’s T20 World Cup के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव , आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ने महिला टी 20 विश्व कप को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए शेड्यूल में बदलाव किया । दक्षिण अफ्रीका में नवंबर 2022 में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट फरवरी 2023 में खेला जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले 50 ओवर विश्व कप को साल 2021 में स्थगित करके 2022 में करवाने का फैसला किया था। बता दें कि आईसीसी द्वारा बताया गया है कि साल 2022 में महिला क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट तो पहले तय है।

Ricky Ponting comments on Virat Kohli: टेस्ट सीरीज में विराट की गैरमौजूदगी को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

 

साल 2023 में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।बता दें कि 2022 की शुरुआत में महिला क्रिकेट का 50 ओवर का विश्व कप खेला जाएगा, जिसे पहले 2021 में करवाने की तैयारी थी इसके साथ ही जुलाई 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है।

World Test Championship: प्वाइंट्स टेबल में अचानक हुआ बदलाव, जानिए क्यों दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

गौरतलब है कि महिला टी 20विश्वकप का वैसे इस साल ही ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जहां फाइनल के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई थी । मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

IPL 2021 के लिए Chris Gayle को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के प्लान का हुआ खुलासा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टी 20 विश्व कप के तहत एक चैंपियन टीम है और उसने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब अपने नाम किया। आने वाले इस टी 20 विश्व कप में भी कंगारू टीम की निगाहें खिताब का बचाव करने पर होंगी। बता दें कि हाल ही कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के कई टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बड़े बदलाव हुए हैं।यहां तक की कई टूर्नामेंट रद्द व स्थगित भी हुए हैं।