जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौटने वाले हैं ।
AUS VS IND: भारत रवाना होने से पहले Virat Kohli टीम इंडिया को देंगे वापसी का मंत्र
कंगारू धरती पर सीरीज का दूसरा मैच यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ही कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे के सामने कई चुनौतियां होंगी। सीरीज का पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम को वापसी कराना आसान नहीं होगा। वैसे इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को बड़ी सलाह दी है।
NZ VS PAK: पहले टेस्ट से बाहर हुए Babar Azam, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
गंभीर का मानना है कि सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। गौतम गंभीर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे अगले मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करें और विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल या शुभमन गिल कोई भी खेले तो उसको नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। साथ ही गंभीर ने रहाणे को गेंदबाजों को लेकर भी सलाह दी ।
Virat Kohli के बचपन के मेंटोर राजकुमार शर्मा अब बने इस टीम के कोच
पूर्व क्रिकेटर ने कहा है, रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में हैं , जो नंबर सात पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ।8 पर अश्विन को होना चाहिए, जबकि तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 से 30 दिसंबर के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से गंवाने का काम किया।इसलिए भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।