×

हिमा दास बनना चाहती थीं कुछ और, इस शख्स की वजह से बदला फैसला

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) आज पूरा देश हिमा दास पर गर्व कर रहा है जिन्होंने एक महीने के अंदर 5 गोल्ड मेडल जीतने का काम किया है। 400 मीटर पार करने के लिए कुल 52.09 सेकेंड समय लेने वाली हिमा मात्र 19 साल की हैं। हिमा दास का दूसरा नाम ढिंग एक्सप्रेस है इससे पहले हिमा ने इसी महीने 2,6,13 और 17 जुलाई 2019 को भी अलग अलग इंटनरेशनल ईवेंट के 200 मीटर दौड़ में चार गोल्ड हासिल किए।

गौरतलब है कि हिमा को बचपन से ही खेल का बेहद शौक था। बचपन में वो लोकल क्लब के लिए फुटबॉल खेलती थीं। 2016 में फिजिकल एजुकेशन के लिए एक टीचर ने हिमा को फुटबॉल छोड़ने की सलाह दी और टीचर के कहने पर उन्होंने एकल स्पर्धा पर ध्यान दिया । बताया जाता है कि गुवहाटी स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिमा ने हिस्सा लिया और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के बिना भी 100 मीटर की रेस में कस्य पदक जीता। जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए हिमा कोयंबटूर गईं। यहां पर भी बिना किसी प्रोफेशन ट्रेनिंग के हिमा फाइनल राउंड तक पहुंच गईँ। हिमा दास भारत के लिए आज नई उम्मीद बनकर उभरी हैं। तब भी तो पूरा देश उन्हें उड़न परी कह रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई हिमा को बधाई दे रहा हैं। हिमा दास भारत के लिए आज नई उम्मीद बनकर उभरी हैं। तब भी तो पूरा देश उन्हें उड़नपरी कह रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई हिमा को बधाई दे रहा है। यही नहीं हिमा दास से आज पूरे देश को और उम्मीद बढ़ गई हैं ।आने वाले ओलपिंक में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।