×

बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगाया दोहरा शतक

 

जयपुर. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। लिटन ने ये तूफानी पारी नेशनल क्रिकेट लीग में खेली है। यह लीग बांग्लादेश की प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक प्रतिष्ठित लीग है। इस लीग में लिटन दास रंगपुर डिवीजन की ​तरफ से खेल रहे है। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मैच में रंगपुरी,राजशाही डिवीज के खिलाफ पहली पारी में 151 रन पर ही आॅलआउट हो गई।


गौरतलब है कि उस पारी में लिटनदास महज 17 रन ही बना सके थे। लेकिन इसके बाद राजशाही टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 589 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। राजशाही की ओर से नजमुल होसैन शांतो,मियाजनूर रहमान और जुनैद सिद्दकी ने श​तकीय पारी खेली है।


इसके बाद लिटन दास ने अपना शतक महज 81 गेंदो पर ही पूरा कर लिया। उन्होंने तेज तर्रार पारी खेलते हुए अगला शतक 59 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। इस प्रकार दास ने अपना दोहरा शतक पूरा किया।


दरअसल अपनी इस पारी में दास ने 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए। रंगपुर ने तीसरे दिन का खेल खत्म् होने तक दो विकेट पर 319 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के बल्लेबाजों के द्वारा लगाी गई ये शतक सबसे तेज शतक है। हालांकि इससे पहले भी लिटन दास के नाम ही यह​ रिकॉर्ड था। इसी साल अप्रैल में बांग्लादेश क्रिकेट लीग में मात्र 190 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

 

बांग्लादेश की ओर से इस खिलाडी ने मात्र 10 टेस्ट ,18 वनडे और 15 टी—20 मैच खेले है। जिसमें से लिटन दास के बल्ले से महज एक शतक निकला है। यह ​शतक हाल ही में हुए ​एशिया कप में भारत के खिलाफ लगाया था।