×

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे वनडे में छाए रहेंगे बादल, टॉस जीतकर भारत को लेना होगा ये फैसला

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे मैच मेलबर्न में 18 जनवरी को खेला जाना है । दोनों टीमों ने सीरीज जीतने के लिए कमर कस ली है। अभी तक सीरीज में दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं इसलिए यह मुकाबला निर्णायक रहेगा ।  बता दें पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 34रनों से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे वनडे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी ।इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए मुकाबलों में बारिश ने काफी ख़लल डाला है इसलिए अंतिम वनडे मैच को लेकर अंशका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से कहीं खेल प्रभावित ना हो जाए।   दरअसल मौसम रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले अंतिम वनडे मुकाबले में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है। एडिलेड में पिछले मैच में तापमान 45 डिग्री तक चला गया था लेकिन मेलबर्न में ऐसा नहीं होने वाला है ।   कल यहां अधिकतम 27 डिग्री रहने की आशंका है। इसके साथ ही बादल जरूर छाए रहेंगे । हालांकि मैच में बारिश को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है । बता दें की मेलबर्न में होने वाला मैच डे नाइट है और रात में तापमान 20 डिग्री से भी नीचे जाने की भविष्यवाणी की गई है।  गौरतलब है कि वनडे सीरीज भी भारत अपने नाम करना चाहेगा।इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत न्यूजीलैंड के दौरे पर भी जाएगा। दोनों देशों की सीरीज भारत के लिए बहुत ही अहम मानी जा रही  है ।