×

AUSvIND- अंतिम एकदिवसीय से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। बीते दिनों ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज को बराबर किया है। यही नहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मेलबर्न में 18 जनवरी को खेला जाना है।  उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है । दरअसल मेलबर्न के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जैसन बेहरनडॉर्फ को पीठ की चोट चलते खेलना तय नहीं माना जा रहा है । बता दें की ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज़ को दूसरे वनडे मैच के दौरान पीठ में तकलीफ का सामना करना पड़ा था ।   बेहरनडॉर्फ की चोट को देखते हुए वह ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट की निगरानी में हैं। ख़बरों माने तो  टीम इस खिलाड़ी के चोट के बाद कंगारू कप्तान एरोन फिंच भी परेशान हैं और वह किसी भी हाल में बेहरनडॉर्फ को ठीक कराना चाहते हैं ।  बता दें की इसको लेकर उन्होंने कहा – जैसन पर निगरानी की जा रही है। उनके पास पिछले कुछ समय से इसकी समस्या हैं। इसी कारण से हम उनके साथ इस सीरीज के माध्यम से प्रतिबंधित करने के बारे में सोच रहे थे। हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं और मेडिकोज को लेकर भी बात करेंगे।  गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को जीत के लिए 299 का लक्ष्य दिया था पर भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 गेंद शेष रहते हुए मात देने काम किया । अब  तक सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के हर विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया है।