×

AUS VS IND: मेलबर्न में चहल की घातक गेंदबाजी ने मचाया तहलका, 6 विकेट झटके

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी अंतिम वनडे मैच में छह विकेट लेकर चहल ने तहलका मचाने का काम किया है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेल रहे चहल ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए जाने का काम किया है।

 मुकाबले  में चहल की फिरकी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने जाल में ऐसा डाला की सारे के सारे कंगारू उलझते हुए नजर आए । चहल को एक ओवर में दो बड़े विकेट भी मिले। और इस तरह अपने 6 विकेट का कोटा उन्होंने पूरा किया। मुकाबले में चहल की गेंद पर धोनी ने शॉन मार्श(39) को स्टंप आउट कर दिया और उसी ओवर में उन्होंने उस्मान ख्वाजा (34) को भी अपनी बॉल पर कैच आउट कर दिया।   चहल ने उस्मान को कट एंड बोल्ड करने का काम किया।यही नहीं चहल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया में अपने बेस्ट गेंदबाजी मामले में भारत के ही तेज गेंदबाज़ अजीत अगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अगरकर ने मेलबर्न में ही 2004 में 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे।  चहल ने मार्कस स्टोइनिस (10) को रोहित शर्मा के हाथ कैच आउट करवाया, वहीं चहल ने अपना पांचवा विकेट पीटर हैंड्सकॉम्ब और छठवा एंडम जम्पा के रूप में लिया । वैसे अंतिम  मुकाबले में कुलदीप यादव की जगह चहल को मौका दिए जाने का विराट कोहली का फैसला काफी सफल नजर आ रहा है । चहल ने आज के मैच में  उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और यह साबित कर दिया हैकि वह भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण गेंदबाज़ हैं।