जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। सीरीज के पहले मैच के बाद विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह पितृत्व अवकाश पर रहेंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी। वैसे कुछ संभावनाएं ऐसी नजर आती हैं कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत सकती है। आइए जानें –
Retirement alert: इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, साल 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट
पहला कारण – विराट कोहली की गैरमौजूदगी से टेस्ट सीरीज में भले ही टीम इंडिया कमजोर हो,लेकिन कंगारू टीम भी मजबूत नहीं होगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर चोटिल हैं और वह टेस्ट सीरीज का शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे, इस बात का फायदा भारतीय टीम उठाएगी। साल 2018-19 के दौरे पर वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ही भारतीय टीम ने सीरीज जीती थी।
T20I सीरीज में फ्लॉप होने के बाद इस भारतीय दिग्गज ने दी बड़ी चेतावनी
दूसरा कारण – टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया का आगाज खराब रहा था और उसे वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टी 20 सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं। टीम इंडिया अपनी इस जीत की लय को टेस्ट सीरीज भी जारी रखने का कमाल कर सकती है।
स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes के पिता का निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
तीसरा कारण – विराट कोहली भले टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हों, लेकिन भारतीय टीम वही है जो पिछले दौरे पर कंगारू उनके घर में धूल चटा चुकी है। विराट के जाने से एक खिलाड़ी कम होंगे लेकिन टीम इंडिया को वह जुनून और मंशा कम नहीं होगी जो पिछले दौर पर रहेगी। वैसे भी अगर रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज की आखिरी टेस्ट मैच के लिए वापसी हो सकते हैं और अगर वह टीम आते हैं तो विराट की भरपाई कर सकते हैं।
AUS vs IND: सिडनी में धमाकेदार प्रदर्शन कर, Virat Kohli ने T20 प्रारूप में हासिल किया खास मुकाम