AUS vs IND:इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया दौरे ने बदली किस्मत, टीम में जगह की पक्की
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया है जहां वह वनडे और टी 20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरे पर कुछ भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत बदली है और लगता है कि उनकी टीम में जगह पक्की हो सकती है।
AUS vs IND:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया पर ऐसे किया कटाक्ष, जानिए क्या कुछ कहा
टी नटराजन – तेज गेंदबाज टी नटराजन को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ शामिल किया गया था । लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना केवल वह टीम में शामिल हुए और वनडे व टी 20 के तहत डेब्यू भी कर किया। नटराजन ने सीमित प्रारूप के तहत भारतीय टीम में जगह पक्की की है और वह इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में भी वह खेल सकते हैं।
Glenn Mcgrath ने दी चेतावनी, अगर ऐसा हुआ था टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर देंगे स्टीव स्मिथ
शुभमन गिल -युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले एक साल से भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला रहा था ।पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल का यह इंतेजार खत्म हुआ और उन्होंने डेब्यू किया। शुभमन गिल बतौर ओपनर भारतीय टीम के एक विकल्प के रूप में उभरकर सामने आए हैँ।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद Sourav Ganguly का आया बयान, जानिए क्या कुछ कहा
मोहम्मद सिराज – आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के आधार पर मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया। पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह कंगारू दौरे पर डेब्यू करेंगे क्योंकि टीम के साथ मोहम्मद शमी ,जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे मुख्य तेज गेंदबाज थे। पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी को चोट का सामना करना पड़ा और ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के तहत सिराज को भारतीय टीम ने डेब्यू का मौका दिया।
नवदीप सैनी – मोहम्मद सिराज की तरह ही युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया है। इससे पहले वह सिर्फ सीमित प्रारूप के तहत ही भारतीय टीम का हिस्सा थे।