जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कंगारू सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स का कहना है कि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ना होना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है। बता दें कि मोहम्मद शमी को एडिलेड टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट का सामना करना पड़ा ।
AUS vs IND: Rishabh Pant को अगर मौका दिया जाए तो टीम इंडिया को होगा बड़ा फायदा, ये है बड़ा कारण
शमी की चोट गंभीर है और वह सीरीज के बाकी तीन मैच भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं कप्तान विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश मंजूर कराया और वह भी सीरीज के आखिरी तीन मैचों में उपस्थित नहीं होंगे। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों की कमी भारतीय टीम को खल सकती है और यही बात जो बर्न्स भी मानकर चल रहे हैं।
Rohit Sharma ने रोमांटिक अंदाज में पत्नि रितिका को किया बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
एडिलेड टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जो बर्न्स ने कहा कि शमी और विराट का जाना भारत के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन फिर भी भारतीय टीम में काफी गहराई है और वह अभी भी काफी चुनौतीपूर्ण होगी। इसके साथ ही जो बर्न्स ने कहा , विश्व स्तर के खिलाड़ी को रिप्लेस करना आसान नहीं रहता।
AUS vs IND:अब हुई बड़ी भविष्यवाणी, भारत पर क्लीन स्वीप करेगा ऑस्ट्रेलिया
हमारा फोकस इस बात पर है कि उनकी जगह कौन लेता है। हमें अगले मुकाबले के लिए अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत होगी। मैच में भारतीय टीम की निगाहें वापसी पर तो वहीं कंगारू टीम बढ़त को दुगनी करना चाहेगी। माना जा रहा है कि अगर सीरीज का दूसरा मैच भी भारतीय टीम हारती है तो उस पर सीरीज गंवाने का खतरा भी मंडरा जाएगा। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।