×

AUS vs IND: सिडनी वनडे के साथ शिखर धवन के करियर पर लगा यह बड़ा ‘दाग’,जानकर चौकं जाएंगे

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफसिडनी में खेले गए पहले वनडे से शिखर धवन के करियर पर बड़ा दाग लगा गया है। मुकाबले में धवन कंगारू गेंदबाज़ जेसन बेहरनडॉर्फ का पहली ही गेंद पर शिकार बने। इस तरह से उनके करियर वो दाग यहां लगा गया, जो इससे पहले किसी पर भी नहीं लगा था ।

 सबसे बड़ी बात है कि बेहरनडॉर्फ ने पहला टी 20 विकेट रोहित शर्मा का लिया था। और उन्होंने इस तरह उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया था और अब पहले वनडे में ही धवन का विकेट लिया है । धवन का विकेट गिरा जब गौतम गंभीर कॉमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कहा – धवन को पिछले महीने के दौरान आराम करने की बजाय भारत में वापस जाकर दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए था क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में सीधे रेस्ट के बाद आकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते ।गौरतलब है कि इससे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था   और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया उन्होंने 50 ओवर में 5 विकेट पर 288 रन स्कोर बनाया। इस दौरान पीटर हैड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73, शॉन मार्श ने 54 और उस्मान ख्वाजा ने 59 और मार्कस स्टोइनिस ने 47 का यागोदान दिया है।  वहीं कुलदीप यादव और भुवी के खाते में दो- दो विकेट आए। गौरतलब है कि  पहले मैच में शिकरधवन का  यह खराब प्रदर्शन आगामी मैचों में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है । वैसे  भी वह खराब  प्रदर्शन की वजह से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था ।