जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया । विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आए और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में रही है।
AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों को चुनौती दे सकती है ऑस्ट्रेलिया, देखें प्लेइंग XI
रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाई और टीम इंडिया की सीरीज में वापसी कराई है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम जब सिडनी में 7 जनवरी से तीसरे टेस्ट मैच के तहत भिड़ेंगी तो कंगारू धरती पर इतिहास रचना चाहेगी। दरअसल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले 42 साल से भारतीय टीम को जीत नहीं मिली है।पर इस बार टीम इंडिया लय में है और वह यहां इतिहास पलट सकती है।
AUS VS IND: इस बड़े कप्तानी रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं Ajinkya Rahane
सिडनी के मैदान पर आखिरी बार टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले कप्तान बिशन सिंह बेदी रहे हैं । उनकी अगुवाई में टीम ने 1978 में जीत हासिल की थी । इस बार भी अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। वैसे भी कंगारू टीम दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद दबाव में है और इस बात का फायदा भारतीय टीम उठा सकती है।
AUS VS IND: तीसरे टेस्ट में Navdeep Saini को क्यों दिया गया मौका , ये है सबसे बड़ी वजह
बता दें कि विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भले ही टीम के साथ ना हो लेकिन रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज के आने से टीम थोड़ी मजबूत जरूरी हुई है। रोहित ने चोट के बाद वापसी की है और सिडनी टेस्ट में बतौर ओपनर टीम के लिए उतरेंगे। यही नहीं अगर तीसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो उसके पार सीरीज जीतने का भी सुनहर अवसर पर है। पिछले साल 2018-19 के दौरे पर टीम इंडिया ने विराट की कप्तान कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।