×

AUS vs IND, Test Series: पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI का ऐलान, Virat Kohli होंगे कप्तान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट मुकाबले के रूप में होगा।

AUS Vs IND : सावधान हो जाए टीम इंडिया! फॉर्म में लौटा कंगारू टीम का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी भी रहेगी और यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम डे- नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। पहले टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर सकती है । वहीं नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम को मध्यक्रम में मजबूत करने का काम कर सकते हैं। वहीं चोटिल रिद्दिमान साहा अगर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका दे सकती है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के हाथों में टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी हो सकती है। वहीं रविंद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिन विभाग को मजबूत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी और इस बार भी वह अपनी लय को दिखाना चाहेगी। टीम इंडिया की निगाहें जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होंगी । पर यह देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम टिम पने की टीम से कैसे भिड़ंती है। गौरतलब है कि लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी और इसलिए खिलाड़ियों को अपनी लय हासिल करना चुनौती पूर्ण रहने वाला है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल,पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन,