×

AUS VS IND Test Series: स्मिथ-वॉर्नर की वापसी से मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया के लिए जीत नहीं आसान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जब भिड़ेंगी तो उसके लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है । दरअसल कंगारू टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हो गई है और अब परिस्थिति पहले जैसी नहीं होंगी। गौर करने वाली बात है कि साल 2018-19 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो टिम पेन की अगुवाई वाली कंगारू टीम को मात दिए जाने का काम किया था।

जानिए तीन कारण, क्यों Rohit Sharma हैं भारत की T20 टीम के कप्तान बनने के हकदार

हालांकि उस वक्त कंगारू टीम का हिस्सा स्टीव स्मिथ और वॉर्नर नहीं थे। बता दें कि तब स्मिथ और वॉर्नर बॉल टेंपरिंग मामले के तहत बैन झेल रहे थे। यही नहीं कंगारू टीम की हार पर भी दिग्गजों ने यही कहा था कि टीम को स्मिथ और वॉर्नर की कमी खली और इसलिए टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाई। पर अब जब दोनों दिग्गज बल्लेबाज टीम के साथ हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम के हौसले बुलंद होना स्वभाविक है।

AUS vs IND : क्यों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को आसानी से हरा देगी ऑस्ट्रेलिया, इस दिग्गज ने बताई वजह

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 48.94 की औसत 72.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 7244 रन बनाए हैं। अब तक वॉर्नर 24 शतक और 30 अर्धशतक जड़े चुके हैं।स्टीव स्मिथ ने अब तक 73 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में स्मिथ ने 62.84 की औसत और 55.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 7227 रन बनाए ।स्मिथ के बल्ले से 26 शतक और 29 अर्धशतक अब तक निकले हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत दो बड़ी टीमें हैं जो यह आपस में भिड़ेंगी तो विश्व क्रिकेट की नजरें इन पर रहेंगी। देखने वाली बात रहती है कि टीम  इंडिया इतिहास दोहरा पाती या नहीं।

IND VS AUS:भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका