×

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में Team India कर सकती है बड़े बदलाव, इन चार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा । यही नहीं भारतीय टीम पर सीरीज में वापसी का दबाव रहने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया बड़े बदलाव कर सकती है। हम यहां चार खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जिन्हें दूसरा टेस्ट मैच में भारतीय टीम मौका दे सकती है।

AUS vs IND:गावस्कर की सलाह, चोटिल Mohammad shami की जगह इस गेंदबाज को टीम में किया जाए शामिल

शुभमन गिल – पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ के फ्लॉप होने के बाद अब शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे भी शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

केएल राहुल – दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। बता दें कि कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते भारत लौट आए हैं। ऐसे में विराट कोहली की जगह केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है।

Nz VS Pak:न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को Shoaib Akhtar ने सुनाई खरी-खोटी

ऋषभ पंत – पहले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा के खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग उठ रही है। वैसे भी ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहे थे। ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ा था।

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में क्यों मिली हार, Adam Gilchrist ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती

कुलदीप यादव – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया। पर अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम अगर दो स्पिनर के साथ उतरती है तो कुलदीप यादव को मौका मिलने के अवसर हैं।