×

Aus vs Ind:सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव, पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए यह ओपनिंग जोड़ी उतरे

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज है। भारतीय टीम को अपने ओपनिंग विभाग को लेकर रणनीति बनानी है और अब तक तय नहीं है कि कौन सी ओपनिंग जोड़ी उतरेगी।

BBL 2020:राशिद खान ने लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल

हालांकि भारत की सलामी जोड़ी को लेकर सुझाव दिए जा रहे हैं। हाल ही में सुनील गावस्कर ने सुझाव दिए है कि मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल से ओपनिंग करानी है चाहिए। बता दें कि शुभमन गिल ने हाल ही में अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और इससे उनकी प्लेइंग इलेवन की दावेदारी मजबूत हुई है।

Harbhajan Singh ने बताया कारण, कंगारू पिचों पर क्यों घातक हैं Nathan Lyon

भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सुझाव देते हुए सनील गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि शुभमन गिल को मयंक के साथ पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अच्छा फॉर्म दिखाया है। साथ ही गावस्कर ने बताया कि एलन बॉर्डर अभ्यास मैच के दौरान वहीं पर मौजूद थे और वह गिल की बल्लेबाजी देखकर काफी प्रभावित हुए हैं।

AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman

इसी वजह से मैं भी इस बात को मानता हूं कि मयंक अग्रवाल के साथ उनको पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करना चाहिए।एलन बॉर्डर का भी यही मानना है कि पृथ्वी शॉ की तुलना में शुभमन गिल की तकनीक ऑस्ट्रेलिया कंडीशन को शूट करती है। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ अभ्यास मैच में मयंक अग्रवाल के साथ ओपन उतरे थे लेकिन वह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन लगातार खराब है और इसलिए कप्तान विराट कोहली शुभमन गिल पर पृथ्वी शॉ को तरजीह दे सकते हैं।