जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा । मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 5 बजे से शुरु होगा, जबकि मैच में टॉस आधे घंटे पहले हो जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहला मैच डे टाइट टेस्ट मैच था और इसलिए वह 9.30 बजे से खेला गया था ।
Prithvi Shaw किस वजह से हो रहे हैं नाकाम, Sachin Tendulkar ने बताई वजह
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस मैच को सोनी नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा सकता है ।इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।पर सीरीज के बाकी बचे हुए मैच दिन के हैं और इसलिए समय परिवर्तन नजर आता है। दूसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया टिम पेन की कप्तानी में मैदान में होगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम की मैच में बिना बदलाव के साथ उतरेगी और इस बात के संकेत कोच जस्टिन लैंगर ने पहले ही दे दिए हैं। चोटिल चल रहे डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है ।
LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा शिकार करने वाले ये हैं टॉप 10 विकेटकीपर
बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसलिए वह पितृत्व अवकाश मंजूर कराके भारत लौट आए हैं। टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में हार मिली थी और इसलिए वह दूसरे टेस्ट मैच के तहत बदलाव कर सकते हैं । शुभमन गिल और केएल राहुल को मौका मिल सकता है। वहीं रिद्धिमान साहा पर ऋषभ पंत को तरजीह दी जा सकती है। वहीं चोटिल मोहम्मद शमी की जगह किसी दूसरे गेंदबाज को मौका मिल सकता है।