×

AUS vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नाथन लियोन की नजरें हैं इस बड़े रिकॉर्ड पर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिस पर विश्व क्रिकेट की नजरें होंगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी और इसमें एक नाम शामिल ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का भी है। टेस्ट सीरीज के दौरान नाथन लियोन अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह टेस्ट के तहत 500 विकेट पूरे करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।

Women’s T20 World Cup के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव , आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

यही नहीं नाथन लियोन भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में टेस्ट मैचों का शतक भी पूरा कर सकते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले 10 वें खिलाड़ी बन सकते हैं । अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 96 मैच खेलकर 390 विकेट हासिल किए हैं।गौरतलब है कि लियोन पहले ही कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

Ricky Ponting comments on Virat Kohli: टेस्ट सीरीज में विराट की गैरमौजूदगी को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

इस बड़ी उपलब्धि को भी अपने नाम कर सकते हैं। सीरीज के आगाज से पहले ही नाथन लियोन ने यह जाहिर कर दिया है कि वह इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।नाथन लियोन ने कहा, मुझे लगता है कि कोरोना वायरस की वजह से मिले इस लंबे ब्रेक ने मुझे खुद को बेहतर बनाने की मदद की है।

World Test Championship: प्वाइंट्स टेबल में अचानक हुआ बदलाव, जानिए क्यों दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

मुझमे विकेट हासिल करने की भूख जाग गई है। मुझे भरोसा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए और ज्यादा योगदान दे सकता हूं और निश्चित रूप से मैं 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने पर नजरें टिकाए हुआ हूं।बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा।