×

AUS vs IND: लंबे वक्त के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेंगे Cheteshwar Pujara, इस बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी नजरें

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा करीब 9 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेंगे । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है।

AUS VS IND, Test series : विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को बनाया जाना चाहिए कप्तान, जानिए किसने की ये मांग

पुजारा ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था । उन्होंने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतकों और एक अर्धशतक की मदद से 521 रन बनाए थे । यही नहीं शानदार प्रदर्शन के लिए चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था।

Team India के लिए गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी

इसलिए माना जा रहा है इस बार भी पुजारा का जलवा देखने को मिल सकता है। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में अपने 6000 रन पूरे करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।पुजारा ने अब तक खेले अपने 77 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 5860 रन बनाए हैं। इन मैचों के दौरान पुजारा ने 48.66 की औसत और 46.18 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।पुजारा ने इस दौरान 18 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने R Ashwin को बताया T20 प्रारूप का बेहतरीन खिलाड़ी , जानिए क्या कुछ कहा

पुजारा यह उपलब्धि अपने नाम कर लेते हैं तो वह यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 11 वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ 6080 रन, मोहम्मद अजहरूद्दीन 6215 रन, दिलीप वेंगसरकर 6868 रन, सौरभ गांगुली 7212 रन, विराट कोहली , वीरेंद्र सहवाग ,वीवीएस लक्ष्मण , सुनील गावस्कर , राहुल द्रविड और सचिन तेंदुलकर यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। बता दें कि कंगारू दौरे पर पुजारा के कंधों पर बड़ी जिम्मदेारी होगी, क्योंकि सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली मौजूद नहीं रहेंगे।