×

AUS VS IND:एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कप्तान Virat Kohli दिया ये बड़ा बयान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 36 रन बनाने के बाद कंगारू टीम को 90 रनों का जीत का लक्ष्य दिया था जिसे कंगारू टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल किया।

साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही

टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार से कप्तान विराट कोहली भी निराश रहे हैं । उन्होंने मुकाबले के बाद बड़ा बयान भी दिया। कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले के बाद कहा, इस भावना को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हमारे पास करीब 60 रन की बढ़त थी और फिर बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई।

BBL: 15 साल के गेंदबाज ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में किया ये बड़ा कारनामा

जब आप दो दिन कड़ी मेहनत करके खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हो और फिर एक घंटा आपको ऐसी स्थिति में पहुंचा देता है कि जहां से जीतना नामुमकिन है । मेरे ख्याल से हमें ज्यादा विश्वास दिखाने की जरूरत थी। कोहली ने साथ ही उम्मीद की जाहिर की है कि भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से वापसी करेगी।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे- टेस्ट मैच खेला जाएगा। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए आखिरी तीन टेस्ट मैचों के तहत विराट कोहली हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश मंजूर कराया है। इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएँगे।  विराट कोहली की पत्नि अनुष्का शर्मा जनवरी में बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसी वजह से विराट कोहली ने अवकाश लिया है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएँगे।