जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अब इससे हटने का फैसला लिया है।दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसी वजह से ब्रेट ने कॉमेट्री छोड़ने का फैसला लिया है।ख़बरों की माने तो सिडनी में शुक्रवार को 28 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी चिंता में है।
AUS VS IND: ब्रेट ली ने बीच सीरीज में कमेंट्री छोड़ने का लिया फैसला, जानिए आखिर क्यों
इसी वजह से पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मैच की कॉमेंट्री छोड़कर वापस अपने घर लौटने का फैसला लिया। बता दें कि ब्रेट ली नॉर्थ सिडनी से आते हैं और ऐसे वक्त में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।वैसे तो ली के अंदर कोरोना से जुड़े किसी भी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं लेकिन सुरक्षा के तहत उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से हटने का फैसला लिया। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के अलावा मैच के प्रसारण के जुड़े दो और भी लोगों ने वापस लौटने का फैसला लिया। उन्होंने अपने काम को होटल से जारी रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रसारण से जुड़े तीन और कर्मचारी ने भी एडिलेड छोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल मैदान पर 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो 21 दिसंबर तक चलेगा ।
AUS vs IND: जानिए आखिर क्यों Mohammad shami ने छेद वाले जूते को पहन की गेंदबाजी
वहीं इसके बाद 26 दिसंबर से मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित हो रही है।कोरोना के खतरे को देखते हुए खिलाड़ियों के लिए भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।