×

AUS vs IND :डेविड वॉर्नर की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी वापसी

 

जयपुर स्पोर्ट् डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की चोट को लेकर बड़ा अपेडट सामने आया है। दरअसल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर को चोट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह टी 20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए।

AUS VS IND :चतुराई के साथ R Ashwin ने Steve smith को दिखाई पवेलियन की राह, देखें वीडियो

यही नहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए हैं। पर कंगारू टीम के लिए अब राहत भरी ख़बर यह है कि डेविड वॉर्नर की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी हो सकती है। डेविड वॉर्नर ने अपनी चोट को लेकर खुद बड़ा अपडेट दिया है। डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ डे -नाइट टेस्ट मैच ना खेल पाने को लेकर निराश हैं।

हालांकि उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की है कि वह भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेल पाएंगे । डेविड वॉर्नर ने कहा , मुझे उम्मीद है कि मैं इससे ( बॉक्सिंग डे टेस्ट) बाहर नहीं होना चाहता । मैं चोट के कारण पहली बार किसी टेस्ट से बाहर रहा हूं इसलिए बेशक निराश हूं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे – टेस्ट मैच खेला जाएगा। डेविड को ग्रोईन में चोट का करना पड़ा था जिससे वह रिकवर हो रहे हैं।

AUS VS IND: ब्रेट ली ने बीच सीरीज में कमेंट्री छोड़ने का लिया फैसला, जानिए आखिर क्यों

बता दें कि डेविड वॉर्नर एक अनुभवी और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया को भी डेविड वॉर्नर की कमी खल रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम भी चाहती है कि जल्द से जल्द उसके दिग्गज सलामी बल्लेबाजी की वापसी हो। बता दें कि मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है।

AUS vs IND: जानिए आखिर क्यों Mohammad shami ने छेद वाले जूते को पहन की गेंदबाजी