जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें अपनी लाज बचाने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को सिडनी में खेला जाएगा। उससे पहले कंगारू टीम को बड़ी राहत मिली है। ख़बरों की माने तो नियमित कप्तान एरोन फिंच की तीसरे टी 20 मैच के लिए वापसी हो सकती है और एक बार वह टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ये हैं क्रिकेट इतिहास में इस्तेमाल किए गए 5 सबसे अजीब और विवादित बल्ले
बता दें कि एरोन फिंच पहले टी 20 मैच में चोटिल हो गए थे और उस चोट की वजह से वह दूसरे मैच से बाहर रहे । फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली और 58 रन की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि कंगारू टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने खुद फिंच के आखिरी मुकाबले में खेलने की संभावना जताई थी।
Bad News: बायो -बबल में घुसा Corona, इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द
इस बारे में लैंगर ने कहा था, फिंच ने मैच से पहले कहा है कि वह खेलने के लिए 70 फीसदी ठीक हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा मैच जरूर खेल पाएंगे। कंगारू टीम को भी यही उम्मीद है कि एरोन फिंच की आखिरी टी 20 मैच के तहत वापसी हो।
AUS vs IND: Steve smith को फिर कप्तान बनाए जाने के सवाल पर Matthew Wade ने दिया ये जवाब
एरोन फिंच के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कमजोर हो जाती है। वैसे तो एरोन फिंच शानदार फॉर्म में रहे हैं। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अगर टी 20 सीरीज में चोटिल नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां भी कमाल कर पाती। आखिरी टी 20 मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।