×

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली ने खुद मानी ये बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां इस बार वनडे सीरीज गंवाई। वहीं टी 20 सीरीज को अपने नाम करके वापसी की । वनडे और टी 20 के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के आगाज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है।

AUS vs IND:आखिरी T2OI मैच में इस वजह से टीम इंडिया पर लगा फाइन, विराट ने स्वीकार किया जुर्म

दरअसल विराट कोहली का मानना है कि इस बार टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया भारी पड़ेगी। विराट कोहली का मानना है टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी टीम के सामने मुश्किलें खड़ी करेगी। उन्होंने कहा कि टीम को टेस्ट सीरीज में भी सीमित ओवरों की सीरीज जैसी प्रतिस्पर्धा दिखानी होगी।

AUS vs IND: ODI और T20I के बाद अब खेली जाएगी TEST सीरीज, जानिए Full Schedule

हालांकि कप्तान विराट कोहली को लगता है कि टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया को मात देने की काबिलियत है। उन्होंने साथ ही कहा, हमें प्रतिस्पर्धी होना होगा। इस बार वे एक मजबूत टीम है । हमें अपनी तरफ से अधिक प्रतिस्पर्धी होना होगा। हमारा मानना है कि हम इस लय को टेस्ट सीरीज में भी जारी रख सकते हैं।

AUS vs IND: क्यों Virta Kohli की गैरमौजूदगी में भी टेस्ट सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, जानिए तीन कारण

गौरतलब है कि टीम ने पिछली बार साल 2018-19 में कंगारू दौरा किया था तो ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर इतिहास रचा था। ऐसे में इस बार देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम इतिहास दोहरा पाती या नहीं। वैसे इस बार टीम इंडिया के सामने एक बड़ी चुनौती यह भी है कि सीरीज के आखिरी तीन मैचों में विराट कोहली के बिना उतरना होगा। बता दें कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया है। ऐसे में सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद वह भारत लौट आएँगे।