×

AUS vs IND: इस वजह से टेस्ट सीरीज से पहले कमजोर हुई ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले कंगारू टीम कमजोर होती नजर आ रही है और इस बात का फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है।

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Team India ने ध्वस्त किया पाकिस्तान का रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी चोटों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी भी टेस्ट सीरीज के दौरान हो सकती है। हाल ही में डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें टी 20 सीरीज से बाहर होना पड़ा । वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी 20 सीरीज गंवाई है ।

AUS vs IND:कंगारू कोच ने किया खुलासा, क्यों दूसरे T20I में Steve smith को नहीं दी गई कप्तानी
ऐसे में अगर टेस्ट सीरीज तक वॉर्नर फिट नहीं हो पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में फंस जाएगी। इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी निजी कारण के चलते टी 20 सीरीज से बाहर हुए और अब अगर वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे तो भी कंगारुओं की मुश्किलें बढ़नी स्वभाविक हैं। वहीं टी 20 सीरीज का हिस्सा पैट कमिंस भी नहीं रहे हैं, उन्हें टीम मैनेजमेंट ने आराम दिया था ।

Virat Kohli के बाद अब इस क्रिकेटर ने भी ली छुट्टी, बनने वाला है पिता

पर टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी मौजूदगी जरूरी हो जाती है।भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम को मजबूत होना होगा तब ही वह चुनौती पेश कर पाएगी। वैसे भी टी 20 सीरीज के बाद  जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं। टीम इंडिया  अपनी इस लय को  टेस्ट सीरीज में जारी रखेगी तो  फिर टेस्ट  में   कंगारू टीम पर संकट आना स्वभाविक है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अहम रहती है। पिछले दौर पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने का काम किया था।