×

AUS VS IND: डे- नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से खेले गए डे – नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 8 विकेट से जीत दर्ज की ।एडिलेड में खेले गए इस मैच में शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली ।

Test cricket के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप टीमें, शर्मनाक लिस्ट में टीम इंडिया भी हुई शामिल

बता दें कि शनिवार को मैच के तीसरे दिन भारत  दूसरी पारी में 21.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 36 रन बना पाई। आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए थे। भारत की दूसरी पारी के बाद कंगारू टीम के सामने 90 रनों का लक्ष्य था । बता दें कि भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे और इसके जवाब में कंगारू टीम 191 रन बना सकी थी।

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, मंडराया शर्मनाक हार का संकट

इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। मैच में अपनी दूसरी पारी के तहत लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 2 विकेट खोते हुए 93 रन बनाकर मैच अपने नाम किया । ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच के हीरो पैट कमिंस और जोश हेजलवुड रहे,जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए अहम विकेट लिए । पैट कमिंस ने 7 तो वहीं हेजवलवुड ने 6 विकेट टीम के लिए चटकाए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । टीम इँडिया की जहां निगाहें सीरीज में वापसी पर रहेंगे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली ने पितृ्त्व अवकाश लिया और वह पहले टेस्ट मैच के बाद वह अब भारत लौटने वाले हैं।